सीतारमण ने की विभिन्न समूहों के साथ बजट से पहले चर्चा 

नयी दिल्ली।केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-23 के आम बजट की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न समूहों के साथ बजट पूर्व चर्चा को  पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने आठ वर्चुअल बैठकों में सात हितधारक समूहों के 120 प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की है।

 सीतारमण ने यह बैठकें 15 दिसंबर को शुरू की थी ।इस दौरान उन्होंने कृषि एवं कृषि उत्पाद प्रसंस्करण उद्योग, उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं जलवायु परिवर्तन, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार, सेवा एवं व्यापार, सामाजिक क्षेत्र, श्रमिक संघ एवं मजदूर संगठन तथा अर्थशास्त्री शामिल हैं।

इन बैठकों में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉ. भगवत किशनराव कराड़, वित्त सचिव टी वी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, दिपक सचिव तुहीन कांत पांडेय, वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशीष पांडा, कंपनी मामलों के सचिव राजेश वर्मा और राजस्व सचिव तरूण बजाज के साथ ही मंत्रालय अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इसके अतिरिक्त संबंधित विभाग और मंत्रालयों के सचिवों ने भी आनलाइन भाग लिया। बैठकों के दौरान शोध एवं विकास व्यय में बढोतरी करने, डिजिटल सेवाओं को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा देने, हाइड्रोजन स्टोरेज को प्रोत्साहित करने, ईंधन कोशिका विकास, आयकर दरों को तर्कसंगत बनाने और आनलाइन सुरक्षा उपायों पर निवेश करने की आदि की सलाह दी गयी है।

श्रीमती सीतारमण ने बैठकों में शामिल होने वालों को उनके सुझाव को आम बजट में सम्माहित करने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply