कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 लाख का सोना जब्त

कन्नूर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और वायु सीमा शुल्क अधिकारियों की एक संयुक्त अभियान में केरल के कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से करीब 72 लाख रुपये कीमत का 1.496 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।

यात्री इंडिगो के विमान से शारजाह से यहां पहुंचा था। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने इस मामले में जिले में तालास्सेरी के निकट मुथियंगा के मुबाशिर को हिरासत में लिया है। सीमा शुल्क के अधीक्षक के सुकुमारन ने कहा कि यात्री अपने जूते में सोने को छिपाकर रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। वायु सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बुधवार को ही शारजाह से आये एक अन्य यात्री के पास से 611 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है।

Leave a Reply