संबलपुर। ओडिशा के संबलपुर बाहरी इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री में आग लग जाने से कम से कम 25 लोग झुलस गये जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रबंधन सूत्रों ने कहा कि आग सबसे पहले पैकेजिंग मशीन में लगी और फिर अन्य जगहों पर फैल गयी।
सभी पीडितों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से पीड़ति सात लोगों को बिरला के वीएसएसआईएमएसआर रेफर किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह सार्ट सर्किट हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक यह फैक्ट्री दमकल विभाग एनओसी लिये बिना चल रहा था। दमकल विभाग और पुलिस के समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। फैक्ट्री के बगल में ही एक स्कूल है, जिसमें करीब एक हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं हालांकि कोविड प्रतिबंध होने के कारण से स्कूल में छात्र मौजूद नहीं था।