जल्द होगा रूस, भारत और चीन के बीच शिखर सम्मेलन

नयी दिल्ली। जल्द ही रूस, भारत और चीन के बीच  शिखर सम्मेलन आयोजित

किया जायेगा।रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने यह जानकारी दी।

उशाकोव ने कहा , रूस-भारत-चीन प्रारूप  में सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की गयी थी।पुतिन और शी जिनपिंग ने सहमति व्यक्त की थी कि भविष्य में जल्द ही आरआईसी के शिखर सम्मेलन में एक दूसरे के बीच विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा।

पिछले महीने, विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में शामिल हुये थे, जिसमें त्रिपक्षीय सहयोग , क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुयी थी।

रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर राष्ट्रीय समुदाय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रासंगिक प्रस्तावों और वैश्विक आतंकवाद विरोधी रणनीति को पूरी तरह से लागू करके संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले वैश्विक आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने का आह्नव किया था।

Leave a Reply