अफगानिस्तान में फंसे 110 भारतीयों को विशेष चार्टर्ड विमान से लाया जा रहा है दिल्ली

नयी दिल्ली । अफगानिस्तान में फंसे 110 भारतीयों और अफगान सिखों एवं हिन्दुओं को शुक्रवार को विशेष चार्टर्ड विमान से काबुल से नयी दिल्ली लाया जा रहा है।

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तीन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और हिंदू धार्मिक पुस्तकें भी यहां लायी जा रही है।

चंडोक ने कहा कि भारत सरकार की ओर से विशेष चार्टर्ड विमान के जरिए 110 भारतीयों और अफगान सिखों एवं हिन्दुओं को यहां लाया जा रहा है।

विमान के आज दोपहर दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचने की संभावना है।उन्होंने कहा, ‘‘ यह गर्व की बात है कि अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों के तीन पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी और 5वीं शताब्दी के प्राचीन असामाई मंदिर, काबुल से रामायण, महाभारत और भगवद गीता सहित हिंदू धार्मिक ग्रंथों को भी लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त अफगान नागरिकों का सोबती फाउंडेशन द्वारा पुनर्वास किया जायेगा। वहींगुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव जी, महावीर नगर तथा हिंदू धर्मग्रंथों को असामाई मंदिर, फरीदाबाद ले जाया जायेगा।

चंडोक ने इस काम में सहयोग के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम का गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने विदेश मंत्रालय, विशेष रूप से जेपी सिंह (संयुक्त सचिव) विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान मामलों के प्रकोष्ठ और अन्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply