पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की आर्य पर हुए हमले की निंदा , कार्रवाई की मांग

नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने यशपाल आर्य

पर हुए हमले की निंदा की है। रावत ने सीएम धामी से आरोपियों के

खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

रावत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ यशपाल आर्य के

घर हल्द्वानी पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और उनसे कहा कि  आर्य पर हुए जानलेवा हमले में खनन माफियाओं का हाथ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। आरोपियों की ओर आर्य को पहले से धमकी दी गयी थी और पुलिस ने इसे हल्के में लिया है।

उनकी सुरक्षा में मात्र दो पुलिस कर्मी तैनात किये गए थे। उन्होंने कहा कि पूरी तरह आर्य को मारने की साजिश थी और बाजपुर थाना से मात्र 25 मीटर की दूरी पर हमला हुआ है। इसलिए प्रथम दृष्टया इस मामले में पुलिस की लापरवाही है।

उल्लेखनीय है कि आर्य और उनके पुत्र एवं नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य पर शनिवार को बाजपुर जाते हुए कुछ लोगों ने विरोध किया और तथाकथित रूप से हमला किया।

इसके बाद आर्य की अगुवाई में कांग्रेसियों ने बाजपुर थाने में धरना दिया।

Leave a Reply