नयी दिल्ली। ओमिक्रॉन वेरिएंट पहुंचा भारत अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दोनों ही मामले कर्नाटक से हैं। उन्होंने बताया कि 66 व 46 वर्ष की उम्र के दो शख्स में यह केस रिपोर्ट हुए हैं।
यात्रियों की हवाई अड्डे पर की जा रही है कड़ी जांच
नये वेरिएंट ओमिक्रोन के दुनियाभर में बढ़ते खतरे को देखते हुए 11 देशों को जोखिम वाले श्रेणी में रखा है और वहां से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर कड़ी जांच की जा रही है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कहा कि सरकार ने 11 देशों को जोखिम वाले श्रेणी में रखा है जिनमें यूरोप के सारे देश, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, ब्राज़ील, चीन, मॉरीशस, न्यूज़ीलैंड, ज़िम्बाब्वे, हांगकांग और इज़रायल शामिल है। इन देशों से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर कड़ी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वंदेभारत मिशन के तहत विभिन्न देशों से भारत सरकार ने एक करोड़ 83 लाख से ज्यादा भारतीय आये और यहां फंसे हुए यात्री स्वदेश वापस गये। एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पहली बार विदेश जाने वाले यात्रियों के संबंध में फिलहाल कोई योजना नहीं बनायी गयी है।