देहरादून । निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडेय ने सहकारी बैंकों में ओटीएस स्कीम ( वन टाइम सेटलमेंट) को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। अब तक 467 लोगों ने एनपीए खातों में 7 करोड़ 39 लाख 38 हजार रुपए जमा किया है। 681 लोगों ने 16 करोड़ 49 लाख जमा करने के लिए आवेदन किया है।
निबंधक सहकारिता पांडेय के मुताबिक सहकारी बैंकों में ओटीएस स्कीम बहुत फायदेमंद देखी जा रही है। इससे सहकारी बैंकों का डूबा हुआ पैसा बैंकों में वापस आ रहा है।
सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट (एकमुश्त समाधान योजना) 28 अगस्त 2021 को जिला सहकारी बैंकों और राज्य सहकारी बैंकों में जो खाते एनपीए हो गए हैं उसको जमा करने के लिए एकमुश्त योजना लागू की थी, जिसमें जिला सहकारी बैंकों एवं राज्य सहकारी बैंक द्वारा बकाया धनराशि की वसूली की गई, जिसके उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं।
एकमुश्त समाधान योजना 2021-2022 के सकारात्मक परिणामों के फलस्वरूप उक्त योजना का समय बीच-बीच में बढ़ाया गया।
राज्य के कोऑपरेटिव रजिस्ट्रार आलोक कुमार पांडेय ने यह एकमुश्त योजना 31 दिसंबर तक लागू कर दी है।
उन्होंने कहा कि अब तक टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक में सर्वाधिक 79 लोगों ने 1 करोड़ 54 लाख 25 हजार रुपए एनपीए के जमा किये हैं। जबकि सबसे कम ऊधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक में 8 लोगों ने 1 लाख 83 हजार रुपये एनपीए के जमा कराएं हैं।