दिल्ली में वायु की स्थिति में सुधार, ‘गंभीर’ श्रेणी में आंकी गई

नयी दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह ‘बेहद खराब’ की श्रेणी से ‘गंभीर’ श्रेणी में आंकी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी हैै।

मौसम विभाग ने कहा कि वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में बनी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कहा, वायु की गुणवत्ता के बिगड़ने की आशंका है, लेकिन अगले दो दिनों तक यह ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में बनी रहेगी तथा पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया पंजाब में 3742, हरियाणा में 210 और उत्तर प्रदेश में 95 स्थानों पर पराली जलाने की घटनाएं हुई हैं।

न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

वायु गुणवत्ता ,मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 दर्ज किया गया है।

सफर ने बताया, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में अगले दिनों में सुधार आने की संभावना है।

Leave a Reply