योगी आदित्यनाथ ने कहा- दीपावली के दिन गरीब के घर जले दीप

अयोध्या। योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के त्योहार को लेकर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है  कि दीपावली के दिन प्रदेश में ऐसा कोई गरीब का घर न रहे जहां, दीप न जले और दीपावली की मिठाई न पहुंचे।

आदित्यनाथ ने कहा,  जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान सहित तमाम जनप्रतिनिधि दीपावली पर प्रत्येक परिवार, विशेषकर गरीबों, दलितों, वंचितों आदि के घर जाकर उनके दीपावली के उत्सव में उत्साह, उल्लास व उमंग का वातावरण बनाएं ।

मुख्यमंत्री ने कहा, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख नगर निकायों के चेयरमैन , पार्षद, ब्लॉक प्रमुख , ग्राम प्रधान, जिला पंचायत के सदस्य, क्षेत्र पंचायत के सदस्य , ग्राम पंचायत के सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधियों की संख्या उत्तर प्रदेश में आठ लाख से अधिक है और साथ ही सरकारी कर्मचारियों की संख्या भी  20 लाख से अधिक है। आप लोग एक-एक गरीब परिवारों को गोद लें, उन घरों में दीप प्रज्ज्वलन करने और मिठाई पहुंचाने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply