नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भेंट की। आज अपनी नवीनतम पुस्तक धरती का स्वर्ग उत्तराखण्ड भाग- 4 आस्था एवं आध्यात्म की पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट भी की।
उत्तराखण्ड के धार्मिक एैतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व के सभी स्थानों का सम्पूर्ण विवरण समाहित करके यह पुस्तक लिखी गयी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा डाॅ. निशंक को उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
कुछ दिन पूर्व ही डाॅ. निशंक ने कोरोना के कारण एम्स दिल्ली में जीवन और मौत से जूझते हुए एक कविता संग्रह एम्स में एक जंग लड़ते हुए की पहली प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट की थी।
इस कविता संग्रह डाॅ. निशंक ने कोरोना बीमारी के भंयकर प्रकोप को भुगतते हुये न सिर्फ अपनी पीड़ा अपितु पूरे जनमानस की पीड़ा को व्यक्त किया है।
कोरोना से जंग जीतने के पश्चात लगभग चार माह बाद पूर्ण रूप से स्वास्थ्य लाभ करने के उपरान्त डाॅ. निशंक एकबार पुनः फुल फार्म में उतरकर राजनीति में सक्रिय हो गये हैं।
चार दिन पहले ही अपने आवास पर आये हरिद्वार लोकसभा के सभी मोर्चो के जिला एवं मण्डलों के सैकड़ों पदाधिकारियों को उन्होेंने पूरी ताकत के साथ युवावों को जुट जाने का आहवान किया जबकि कल उन्होंने देहरादून जनपद के जिला और मण्डल के सभी पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया।
डाॅ. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में ऐतिहासिक कार्य हुये हैं। कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि घर-घर जाकर सरकार के विकास कार्यो की जानकारी दें और पूरी ताकत के साथ पार्टी को पुनः सत्ता में लाने के लिये कार्या करेंगे।