नयी दिल्ली। बैंक आफ इंडिया (BOI) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 526 करोड़ रुपये के मुकाबले 99.89 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा 1051 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही के 526 करोड़ रुपये के मुकाबले 99.89 करोड़ रुपये अधिक है।
इस दौरान उसका आपरेटिंग लाभ 2678 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य अवधि में बीओआई की शुद्ध ब्याज आय 3144 करोड़ रुपये से 12.06 प्रतिशत बढ़कर 3523 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
साथ ही गैर ब्याज आय भी 1346 करोड़ रुपये के मुकाबले 58.71 प्रतिशत की उछाल लेकर 2136 करोड़ रुपये हो गई।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्ति 10576 करोड़ रुपये रही, जो इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 12424 करोड़ रुपये की तुलना में 14.87 प्रतिशत कम है।