एक नवंबर से गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए देना होगा ओटीपी

नयी दिल्ली। एक नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की डिलीवरी की

पूरी प्रक्रिया बदलने जा रही है। गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल

नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको इस ओटीपी को

डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। एक बार इस कोड का सिस्टम

से मिलान हो जाने पर ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी ही मिलेगी।

एक नवंबर से पहले मोबाइल नंबर कर लें अपडेट

नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी में उन ग्राहकों की मुश्किलें जिनके पते

गलत हैं और मोबाइल नंबर गलत हैं, इस वजह से उन सिलेंडरों की

डिलीवरी रोकी जा सकती है।

तेल कंपनियों ने सभी ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर

अपडेट करने की सलाह दी है। ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में

किसी तरह की दिक्कत न हो। यह नियम कमर्शियल (एलपीजी) सिलेंडर

पर लागू नहीं होगा।

इंडेन गैस ने बदला बुकिंग नंबर

अगर आप इंडेन ग्राहक हैं तो अब से आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं कर पाएंगे। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग के लिए एक नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस करना होगा।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव

बता दें कि राज्य की तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं। दाम भी बढ़ सकते हैं और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जा सकता है।

Leave a Reply