प्रधानमंत्री ने विकास परियोजनाओं का आगाज करने के साथ विरोधी दलों पर जमकर साधा निशाना
चिकित्सा सेवाओं के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार की साइकिल चली
काशी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिद्धार्थनगर और वाराणसी में विकास परियोजनाओं का आगाज करने के साथ ही विरोधी दलों पर भी परोक्ष रूप से जमकर निशाना साधा।
मोदी ने नौ जिलों में नवनिर्मित नौ मेडिकल कालेज का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा में सपा को निशाने पर लिया।
उन्होंने सपा का नाम लिये बिना कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने चिकित्सा सेवाओं के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार की साइकिल चलायी।
यात्रा के दूसरे चरण में वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुये कहा लंबे समय तक सरकारों में रहे लोगों ने देश की सबसे प्राचीन नगरी काशी को उसके अपने ही हाल पर छोड़ दिया था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 2329 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर जिलों में नवनिर्मित मेडिकल कालेजों का सिद्धार्थनगर से रिमोट कंट्रोल द्वारा उद्घाटन किया।
पूर्वांचल की धरती देश को योग्य डाक्टर देने वाली बनेगी
मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि पूर्वांचल, जिसे पिछली सरकारों ने लचर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये बदनाम कर दिया था अब वही पूर्वांचल की धरती देश को योग्य डाक्टर देने वाली बनेगी।
राज्य की जनता उस दिन को नहीं भूलेगी जब श्री योगी ने युवा सांसद के रूप में संसद में पूर्वांचल की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यथा सुनाई थी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों ने सिर्फ छह मेडिकल कॉलेज खोले थे। मगर अब योगी सरकार के कार्यकाल में 16 मेडिकल कॉलेज शुरु हो गये है और 30 पर काम कर चल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिये काम तेज गति से किये, लेकिन यह दुखद है कि राज्य की पिछली सरकार ने इस काम में केंद्र सरकार को सहयोग नहीं दिया बल्कि सिर्फ राजनीति की।
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग पहले सरकार में थे, उनकी प्राथमिकता अपने लिये कमाना और अपनी तिजोरी भरना था। लेकिन हमारी प्राथमिकता गरीब के परिवार को मूलभूत सुविधाएं देना है।
उन्होंने अखिलेश सरकार का नाम लिये बिना कहा, लूटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल चौबीसों घंटे चलती थी। दवा, एंबुलेंस, नियुक्ति और तबादलों में भ्रष्टाचार से कुछ परिवारों का खूब भला हुआ लेकिन पूर्वांचल और प्रदेश का हाल बदहाल ही रहा।
उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुये तंज कसा, सही कहा है जा के पाँव न फटी बिवाई, वो का जाने पीर पराई।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने की देश को मिली उपलब्धि में उत्तर प्रदेश के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सौ करोड़ लोगों का टीकाकरण करने में उत्तर प्रदेश का योगदान उल्लेखनीय है।