नैनीताल। मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने चंपावत जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और तेलवाड़ा में आपदा पीड़ितों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने यहां मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आपदा पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार उनकी पीड़ा को समझती है और इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। इस मौके पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन आपदा प्रभावितों को विस्थापित किया जाना है उसके लिये आवश्यक कदम उठाया जाना सुनिश्चत करे और स्थान का चयन करे। साथ ही आपदा से निपटने के लिये सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण भी खरीद लिये जायें।
उन्होंने अधिकारियों को ऐसे मौके पर युद्धस्तर पर कार्य करने की नसीहत भी दी। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भू सर्वेक्षण भी कराया जा लिया।
इसके लिये अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये। उन्होंने आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद के भी निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं संचार, सड़क, बिजली तथा पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं करे जल्द दुरुस्त कर लिया जाये। मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक पूरण फर्त्याल व कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे।