चेन्नई । तमिलनाडु के तांबरम स्थित वायु सेना के स्टेशन में आज आयोजित एक परेड के दौरान कुल 660 वायु योद्धा भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने।
मैकेनिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 64 हफ्ते तक चले गहन प्रशिक्षण के बाद इन प्रशिक्षुओं को वायु सेना में शामिल किया गया। वायु सेना स्टेशन में कमांडिंग एयर आफिसर एस शिवकुमार ने इस परेड की समीक्षा की और प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी प्रदान किए।
नए चयनित हुए इन वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने बेहतरी के साथ प्रशिक्षण की अपनी अवधि को पूरा करने के कारण उनकी सराहना की।
उन्होंने कहा कि वायु योद्धाओं को अपने पेशे में उत्कृष्टता के प्रयास करते रहने चाहिए क्योंकि भारतीय वायु सेना भी अत्याधुनिक हथियारों, औजारों और एयरक्राफ्ट के साथ खुद को रणनीतिक दृष्टिकोण से बदलने की राह पर है।
उन्होंने वायु योद्धाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने तकनीकि ज्ञान का विकास करते रहना चाहिए और नये बदलावों के साथ खुद को भी बदलने रहना चाहिए।