लखनऊ। (Lakhimpur Kheri Violence) लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आज भेज दिया। पूछताछ के लिए14 दिन की कस्टडी मांगी गई थी।
लेकिन आशीष को 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आशीष मिश्रा से एसआईटी पूछताछ करेगी। एसआईटी ने तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
मिश्रा का बचाव करते हुए वकील ने कहा कि आपने हमें 40 सवालों की प्रश्नावली दी थी लेकिन आपने हजारों सवाल किए अब पूछने के लिए क्या बाकी रह गया है?
वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान SIT ने आशीष मिश्रा की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन की रिमांड दी है।
कोर्ट ने रिमांड अवधि में कुछ शर्तें भी लगाई हैं। पहली शर्त यह है कि आशीष मिश्रा का मेडिकल कराया जाएगा। पूछताछ के दौरान उसे प्रतिड़ित नहीं किया जाएगा और इस दौरान उसके वकील मौजूद रहेंगे।