नयी दिल्ली। लोजपा का मसला सुलझाते हुए चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को ‘हेलीकॉप्टर’ और पशुपति पारस को ‘सिलाई मशीन’ चुनाव चिन्ह सौंपा दिया है।
अब चिराग गुट पासवान गुट और पारस गुट अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नाम से जाना जाएगा।आज आयोग ने फैसला सार्वजनिक कर मामले में सुलह करा दी है।
चुनाव आयोग पासवान के पुत्र चिराग और भाई पशुपति कुमार पारस को उनकी नई पार्टी का नाम के साथ-साथ चुनाव चिन्ह भी सौंप दिया है।
पिछले काफी समय से चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी पर दोनों गुटों की अपनी-अपनी दावेदारी पेश की जा रही थी। मामले में दोनों गुटों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दावा किया था कि पार्टी का ‘बंगला’ चुनाव चिन्ह है।