देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री तक बता दिया। पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा धामी सरकार में उत्तराखंड के सभी नदी नाले और गदेरे खोदकर अवैध खनन किया जा रहा है।
राज्य में अवैध खनन के लिए धामी सरकार जिम्मेदार है। पुष्कर सिंह धामी खनन प्रेमी मुख्यमंत्री है इसलिए उन्होंने स्टोन क्रेशरों पर खनन सामग्री भंडारण की लिमिट भी हटा दी है।
वहीं उन्होंने उत्तराखंड और पंजाब में सीएम बदलने को लेकर तंज भी कसा और कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता की बंदरबांट के लिए सीएम बदल रही है जबकि कांग्रेस ने पंजाब में एक दलित को सीएम बना कर नया इतिहास रचा है।