ढाका।भारत सरकार के लाइन आफ क्रेडिट के तहत बंगलादेश में बोगुरा से सिराजगंज तक नयी सीधी रेल लाइन का निर्माण किया जायेगा। भारत की एक संयुक्त स्वामित्व वाली कम्पनी और बंगलादेश रेलवे के बीच एक समझौते के तहत रेल लाइन बिछाने की यह पहली परियोजना होगी।
बंगलादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान और बंगलादेश में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी की मौजूदगी में ढाका के रेल भवन में ओएमयू पर हस्ताक्षर किये गये। परियोजना में रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों, पुलों और प्रशासनिक इकाइयों का निर्माण कार्य भी शामिल है। इसके तहत प्रकाश व्यवस्था, निर्देश पट्टिकाएं और पटरी बिछाने जैसे कार्य भी किये जायेंगे।
बोगुरा से सिराजगंज के बीच इस रेल लाइन के बनने के बाद राजधानी ढाका से उत्तरी जिलों के बीच 112 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी और यात्रा के समय में भी लगभग तीन घंटे की कमी आयेगी।