देहरादून । समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पलायन व डेमोग्राफी बदलाव के नाम पर प्रदेश सरकार एक धर्म विशेष को निशाना बना रही है। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष डा. सत्यनारायण सचान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सपाईयों ने
कहा कि सरकार राज्य में तनाव का महौल खड़ा कर हिंदू- मुस्लिम समाज का धुव्रीकरण कराना चाहती है। उन्होंने मांग की है कि सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि राज्य गठन के बाद से देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, रामनगर व हल्द्वानी में
पर्वतीय जनपदों से कितने लोग पलायन कर आए हैं। और इन स्थानों पर बाहरी राज्यों से कितने लोग आए हैं।
कहा कि सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है। पर्वतीय क्षेत्र के 1704 गांव इस कारण खाली हो गए हैं कि वहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था नहीं है। भाजपा व कांग्रेस की सरकारें गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सकी। बैठक में सपा के महासचिव डा. राकेश पाठक, मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, अनिल कुमार, सुरेश यादव, फुरकान अहमद, ज्ञानचंद्र, प्रदीप कुमार, आलोक राय, विशाल गंगवार आदि मौजूद रहे।