रुद्रप्रयाग। आर्मी बैंड के पास ट्राला फंसने से दो घंटे तक मुख्य बाजार से आवाजाही बंद रही, जिस कारण वाहन स्वामियों को 5 किमी जवाड़ी बाईपास घूम कर आना पड़ा।
सोमवार सुबह बाठ बजे करीब श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहे ट्रोला का पिछला पहिया आर्मी बैंड के पास नाली में फंस गया। यहां पर ट्रोला बैंड क्रॉस कर रहा था, जिस कारण वाहन का पिछला पहिया नाली में चला गया और ट्राली फंस गया। इसके बाद राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
इसके बाद कोतवाल जयपाल सिंह नेगी एवं जवाड़ी बाईपास चौकी प्रभारी एसआई दिनेश सती टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रोला को बाहर निकालने के लिए मशीनें मंगवाई। वाहनों की लम्बी कतारें लगने से पुलिस की ओर से जवाड़ी बाईपास से आवाजाही शुरू करवानी पड़ी। ऐसे में रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जाने वाले लोगों को पांच किमी जवाड़ी बाईपास का सहारा लेना पड़ा।
इस दौरान सुरंग के पास वाहनों की लम्बी कतार लग गई और लोगों को परेशान होना पड़ा। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई।