ज्ञान अमूल्य पूंजी : त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून। श्री राजराजेश्वरी पब्लिक स्कूल नाथुवावाला का रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर देहरादून के महापौर सुनील उनियाल (गामा) , पूर्व विधायक आशा नौटियाल के अलावा स्कूल का स्टाफ एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान से बढ़कर कुछ और नहीं है। इससे बड़ी पूंजी संसार में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें योग्य बनाया जाता है ठीक उसी तरह पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन के लिए हम अधिक से अधिक पीपल, बरगद, पिलखन, नीम, तुलशी बांस आदि के वृक्षों का रोपण करें। ये सभी वृक्ष ऑक्सीजन टावर के रूप में आने वाले पीढ़ी को प्राणवायु देने का काम करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर स्कूल को बधाई दी और इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की।

Leave a Reply