देवस्थानम बोर्ड पर महाराज के बयान से तीर्थ पुरोहित नाराज, बहस की दी चुनौती

देहरादून। देवस्थानम बोर्ड पर महाराज के बयान से तीर्थ पुरोहित नाराज हो गये और
बहस की चुनौती दे दी है। महापंचायत ने कहा है कि सतपाल महाराज देवस्थानम
का मुद्दा उठाकर एक बार फिर से तीर्थ पुरोहितों को उकसाने का काम कर रहे हैं ।
महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि भाजपा सरकार और संगठन से जुड़े लोग
देवस्थानम बोर्ड पर बयानबाजी जारी रखेंगे तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे ।

महाराज देवस्थानम बोर्ड पर बयानबाजी कर रहे हैं, बृजेश

चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश  सती ने कहा कि 11 सितंबर
को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया
गया था कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार की ओर से कोई भी बयान बाजी नहीं की
जाएगी। बावजूद इसके सतपाल महाराज देवस्थानम बोर्ड पर बयानबाजी कर रहे
 हैं। प्रवक्ता ने कहा सतपाल महाराज कह रहे हैं कि बोर्ड बनने से चार धामों में
बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए बोर्ड बनाया गया है। महापंचायत में सवाल
उठाए कि  वह अपने जनपद के सिद्धबली मंदिर, ज्वाला धाम मंदिर और नीलकंठ
महादेव मंदिर का कायाकल्प क्यों नहीं करना चाहते।
उन्होंने देवस्थानम बोर्ड में इन मंदिरों को क्यों नहीं लिया।महापंचायत प्रवक्ता ने कहा कि सतपाल महाराज तीर्थपुरोहितों ,पुजारियों  रावलों को उनके वंशानुगत अधिकार देने वाले कौन होते हैं। यह अधिकार उनको उनके पूर्वजों से पीढ़ी दर पीढ़ी मिले हैं।महापंचायत ने सतपाल महाराज को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए चुनौती दी है।

Leave a Reply