नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी परिषद (GST Council) की 45वीं बैठक होटल ताज में की गई। GST काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये।
कई महंगी लाइफ सेविंग दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। इनमें दो काफी महंगी दवाएं (Zolgensma, Viltepso) है। कैंसर संबंधी कई दवाओं पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं Remdesivir पर सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। कोरोना की दवा को 31 दिसंबर 2021 तक जीएसटी से छूट मिलती रहेगी। वहीं माल वाहनों के नेशनल परमिट फीस को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। वहीं पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल नहीं किया गया। इसे जीएसटी में शामिल करने पर विचार किया गया, मगर तय हुआ कि अभी इसका समय नहीं आया है। वहीं बैठक में यह तय हुआ कि बायोडीजल पर जीएसटी घटाकर 12 से 5 फीसदी किया जाए।