गोपाल नारसन को मिला सम्मान ,अंतरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस सम्मान मिलने पर बधाइयों का तांता

रुड़की। गैर हिन्दी भाषी क्षेत्र पश्चिम बंगाल के कोलकाता की प्रसिद्ध हिंदी साहित्यिक पत्रिका नव साहित्य त्रिवेणी ने उत्तराखंड के साहित्यकार गोपाल नारसन को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस सम्मान 2021 से विभूषित किया है।नव साहित्य त्रिवेणी के सम्पादक डॉ कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड ने गोपाल नारसन को उनकी हिंदी सेवाओं के लिए यह सम्मान प्रदान किया है।यह सम्मान मिलने पर साहित्यकार नारसन को अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा की कार्यपरिषद के सदस्य डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’,विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ शाह, मुजफ्फरनगर की ग़ज़लकार सविता वर्मा ‘गज़ल’,श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी,पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल ,उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ पीके गर्ग ,फ़िल्म निर्देशक डॉ सुभाष अग्रवाल, मुंबई फ़िल्म सिटी के पूर्व प्रबंधक ओमवीर सैनी,अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर शास्त्री तथा मुंबई लॉफ्टर चैनल कलाकार डॉ मुकेश गौतम ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply