बेरोजगारी’ की चोटी पर ‘पहाड़’
बेरोजगारी के मामले में देश में उत्तराखंड, दिल्ली और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर
देहरादून। उत्तराखंड देश के सबसे ज्यादा शहरी बेरोजगारी वाले राज्यों में शुमार है। जी हां, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय प्रतिदर्श संगठन (नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन-एनएएएसओं) की नौ सितंबर को जारी आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे- पीएलएफएस) के त्रैमासिक बुलेटिन के मुताबिक बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड दिल्ली और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर है।
एनएएएसओं की ओर से जारी बेरोजगारी के त्रैमासिक आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में अक्टूबर से दिसंबर 2019 तक बेरोजगारी दर 16.1 फीसद रही। जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक यह घटकर 11.8 फीसद हो गई। अप्रैल 2020 से जून 2020 तक बढ़ कर 14.8 फीसद , जुलाई 2020 से सितंबर 2020 तक और बढ़ कर 16.9 और अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2020 तक बढ़ कर 18.4 फीसद हो गई।
2019 साल के मुकाबले 2020 में एक तिहाई रह गई महिलाओं की बेरोजगारी दर
उत्तराखंड में अक्टूबर से दिसंबर 2019 तक महिलाओं की बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा यानी 27.1 फीसद रही। जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक यह घटकर 13.8 फीसद हो गई। अप्रैल 2२0 से जून 2020 तक बढ़ कर 22 फीसद , जुलाई 2२0 से सितंबर 2020 तक घटकर कर 19. 5 और अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2020 तक और घटकर 9.5 फीसद ही रह गई।
219 की तुलना में दस फीसद से ज्यादा बढ़ी पुरुषों में बेरोजगारी
219 से 2२0 तक प्रदेश में पुरुषों में बेरोजगारी 1 फीसद से अधिक बढ़ गई। उत्तराखंड में अक्टूबर से दिसंबर 219 तक पुरुषो की बेरोजगारी दर 15.1 फीसद रही। जनवरी 2२0 से मार्च 2२0 तक यह घटकर 13.3 फीसद हो गई। अप्रैल 2020 से जून 2020 तक बढ़ कर 19.3 फीसद , जुलाई 2020 से सितंबर 2020 में भी 19. 3 और अक्टूबर 2२0 से दिसंबर 2२0 तक और बढकर 25.2 फीसद हो गई।
15 से 29 साल के युवाओं में 26.8 फीसद बेरोजगारी
एनएसओं के आयुवार आंकड़ों को देखें तो अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2२0 में सबसे सक्रिय माने जाने वाले युवा लोगों में यानी 15 से 29 साल के युवाओं में बेरोजगारी दर सबसे अधिक यानी 26.8 फीसद रही। 15 साल या उससे ऊपर वालों में 18.4 फीसद रही।
राज्यवार बेरोजगारी की दर प्रतिशत मेंं
दिल्ली 34.0
कनार्टक 25.9
उत्तराखंड 18.4
गुजरात 18.3
उड़ीसा 17.9
पंजाब 1117
हरियाणा 19.0
असम 1.6
छत्तीसगढ़ 09.7
गोवा 09.5
पं. बंगाल 09.1
मध्य प्रदेश 08.9
राजस्थान 08.4
हिमाचल.8.1
जम्मू-कश्मीर 07.7
उत्तर प्रदेश.7
तमिलनाडु 05.9
महाराष्ट्र 05.7
आंध्र प्रदेश 04.8
झारखंड 03.7
बिहार 03.6
केरल 03.6
तेलंगाना 02.6