स्वास्थ्य मंत्री ने किया एंजियोग्राफी लाउंज का उद्घाटन

मैक्स अस्पताल में 10 आईसीयू बेड का अतिरिक्त वार्ड भी तैयार

देहरादून । स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शनिवार को मैक्स
अस्पताल में नए मेडिकल आईसीयू वार्ड व रेडियल एंजियोग्राफी लाउंज
का उद्घाटन किया। 10 बेड वाले इस नए आईसीयू के बाद अस्पताल में
अब 91 क्रिटिकल केयर बेड हो गए हैं, जहां पर गंभीर रूप से बीमार
मरीजों का उपचार किया जाएगा। इनमें वेंटीलेटर व अन्य सुविधाएं मौजूद
हैं। हृदय रोग से पीड़ित गंभीर मरीजों इलाज के लिए रेडियल
एंजियोग्राफी लाउंज बनाया गया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि
क्रिटिकल केयर की जरूरत वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से आईसीयू
बेड का विस्तार किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने उम्मीद जताई कि अस्पताल में मरीजों को इलाज के साथ ही क्रिटिकल केयर की बेहतर सुविधा मिलेगी। अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट डा. संदीप सिंह तंवर ने कहा कि
कोरोना काल में कई मरीजों को क्रिटिकल केयर की जरूरत थी लेकिन आईसीयू बेड की अनुपलब्धता के कारण कई गंभीर मरीजों को वापस लौटाना पड़ा। इन परिस्थितियों को देखते हुए आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई गई है।

Leave a Reply