निलंबित डीएसपी के घर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

पटना । बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अवैध बालू खनन में माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में भोजपुर जिले के आरा के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक  पंकज रावत के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर करोड़ों रुपए की चल एवं अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये हैं। ईओयू के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि श्री रावत के पटना के दानापुर नासरीगंज के मकान और राजधानी के श्रीकृष्णा पुरी स्थित एक आवासीय फ्लैट के साथ ही उनके नालंदा जिले के हिलसा के पैतृक मकान पर छापेमारी की गई। जांच में यह साक्ष्य पाया गया है कि पदस्थापन के दौरान उन्होंने स्वयं, पत्नी एवं परिजनों के नाम पर काफी परिसंपत्ति अर्जित की है। राजधानी के दीघा बागीचा में आवासीय भूखंड, श्री कृष्णापुरी में एक फ्लैट, दानापुर सगुना मोड़ के शताब्दी मॉल में दो दुकान तथा फरीदाबाद एवं हरियाणा में फ्लैट होने के दस्तावेज मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि तीनों ठिकानों पर तलाशी के दौरान बैंक में निवेश, भारतीय जीवन बीमा निगम तथा बजाज एलियांज में निवेश किए जाने के साथ ही कई संपत्ति खरीद किए जाने के भी प्रमाण मिले हैं। इसके साथ ही अर्जित अन्य परिसंपत्तियों की भी जानकारी मिलने की संभावना है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। तलाशी अभी भी चल रही है।

Leave a Reply