सिलीगुड़ी : आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस है। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई ने शुक्रवार को जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि हम हर बार शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों में जाकर समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित करते रहते हैं लेकिन पिछले साल भी हालात ठीक नहीं थे और इस साल से हालात ठीक नहीं है।इस वजह से हमने इस बार तय किया है कि जो अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं वह सरकारी स्कूल के हों या वे निजी स्कूल के हों या किसी भी शिक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े हुए होंउन्हें हम वैक्सीनेशन लगाकर सम्मान देंगे। यह वैक्सीनेशन दोनों तरह के होंगे जिनको पहली वैक्सीन लग चुकी है वह दूसरा ले सकेंगे और जिन्होंने नहीं ली है वो पहला वैक्सीन ले सकेंगे। इस क्लब के सचिव कमल कुंडालिया ने बताया कि हम ऐसा करके शिक्षकों का सम्मान करेंगे वैक्सीन के साथ-साथ एक समारोह का आयोजन कर उनका आदर सत्कार भी किया जाएगा। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई के सभापति लायन महेश कुमार, क्लब के पूर्व चेयरमैन लायन अरुण पेरीवाल, लायन कमल अग्रवाल भी मौजूद थे। कमल अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई की तरफ से सामाजिक कार्य हमेशा से होते रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे क्लब की तरफ से अभी तक कुल वैक्सीन 46000 हजार लोगों को लगाई जा चुकी हैं। जिसमें 800 वैक्सीन बिल्कुल फ्री लगाई गई है। शिक्षक दिवस के दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम तक अवकाश प्राप्त शिक्षकों को वैक्सिन दी जाएंगी ।यह वेक्सिन पूरी तरह से निशुल्क होंगी और आधार कार्ड लेकर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
Good