अगले दो सप्ताह में मिल जाएगी कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ से मान्यता

नयी दिल्ली। भारत में निर्मत कोवैक्सीन टीका को अगले दो सप्ताह में डब्ल्यूएचओ से मान्यता मिल जाएगी। वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि स्वदेशी कोरोना टीका को डब्ल्यूएचओ से मान्यता मिलने की प्रक्रिया दो सप्ताह पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी विदेश जाने के लिए सिर्फ कौविशील्ड को भी डब्ल्यूएचओ की मान्यता मिली हुई है। उन्होंने कहा कि दुबई प्रशासन ने कोवैक्सीन को भी मान्यता प्रदान कर दी है। एक्सपो में भाग लेने के लिए कोरोना टीकाकरण का प्रमाण या दो आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी।

Leave a Reply