हरिद्वार कुंभ फर्जी कोरोना टेस्टिंग घोटाले में दो डॉक्टर सस्पेंड
शासन ने किया डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर और डॉ. एनके त्यागी तत्काल प्रभाव से निलंबित
- हरिद्वार के एसएसपी को एसआईटी के जरिए फर्मों पर कानूनी कार्यवाही के निर्देश
देहरादून। प्रदेश शासन ने हरिद्वार कुंभ फर्जी कोरोना टेस्टिंग घोटाला मामले में दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। कोविड-19 की फर्जी रैपिड एंटीजन टेस्टिंग मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन मेलाधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन प्रभारी अधिकारी डॉ. एनके त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट में दोनो पर टेस्टिंग घोटाले में शामिल फर्मों के साथ गठजोड़ कर राज्य को वित्तीय हानि पहुंचाने तथा अनुशासनहीनता व लापरवाही के लिए निलंबन की सिफारिश की गई थी। इसी के साथ हरिद्वार के एसएसपी को इस मामले के लिए गठित एसआईटी के माध्यम से संबंधित फर्मों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि यह मामला हालिया विधानसभा सत्र में भी गूंजा था। विपक्ष ने इसमें आरोप लगाए थे कि फर्म के संचालक सत्ता धारी दल के बड़े बड़े नेताआें के साथ फोटो खिंचवाते रहे हैं। विपक्ष ने सरकार पर यह आरोप भी लगाया था कि एसआईटी इस मामले की फाइल मांग रही है लेकिन उसे फाइल नहीं सौंपी जा रही है।
यह काम पहले होता तो और अच्छा होता