हरीश रावत ने पंजाब का प्रभार छोड़ने की जताई इच्छा

नई दिल्ली: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पंजाब के मसले पर आज शाम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और ताजा हालत से अवगत कराएंगे। इस बीच कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह पंजाब प्रदेश के प्रभारी के दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कोरोना के बाद हो रही परेशानियों को मुख्य वजह बताया है।
सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
इसके साथ ही रावत ने कहा कि अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होना है, और ऐसे में वह राज्य में अपनी सक्रियता को बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बारे में शीघ्र ही सोनिया गांधी से मुलाकात कर अवगत कराएंगे। हरीश रावत इससे पहले असम कांग्रेस के भी प्रभारी रह चुके हैं। हाल में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद को सुलझाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी लेकिन विवाद फिर से बढ़ता दिख रहा है।

Leave a Reply