काबुल हवाई अड्डे पर धमाके,13 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो धमाकों में 13 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं। हमले में मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। धमाके की  की पुष्टि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने कहा, काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है। अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है और जानकारी मिलते ही उपलब्ध करवाएंगे। इसी बीच फ्रांस ने हवाई अड्डे पर दूसरे विस्फोट की चेतावनी दे दी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बम धमाका काबुल स्थित बैरन होटल के पास हुआ जहां ब्रिटेन के सैनिक और पत्रकार ठहरे हुए हैं।क्षबता दें इन धमाकों से पहले ब्रिटिश सरकार और अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को चेतावनी जारी की थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आसन्न’ हमला किए जाने की ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया रिपोर्ट है। अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी देते हुए कहा था, काबुल एयरपोर्ट को तुरंत छोड़कर चले जाएं। ‘काबुल एयरपोर्ट के ईस्ट, नॉर्थ गेट से अमेरिकी नागरिक जल्दी हट जाएं’।उन्होंने आगे कहा, अगले आदेश तक सुरक्षित स्थानों पर ही रहें अमेरिकी नागरिक एबेंसी। वहीं ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर जमा लाखो लोंगो को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा था।

1 Comment
  1. Amarnath Singh says

    दुखद

Leave a Reply