नयी दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने आज बैठक बुलाई है। बैठक में पीएम तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों का ब्यौरा ले सकते हैं। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय, कैबिनेट सचिव और नीति आयोग शामिल हो सकते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कोविड-19 की तीसरी लहर की सितंबर-अक्टूबर तक आने की आशंका जताई गई थी।
आज दोपहर 3:30 होने वाली इस अहम बैठक में कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा और तैयारियों की समीक्षा की जा सकती है। बीती जुलाई में ही पीएम मोदी के कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ था।उस दौरान स्वास्थ्य समेत कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारियां बदली गई थी।इस लिहाज से भी यह बैठक अहम मानी जा रही है।जानकार पहले ही इस बात को लेकर चिंता जता चुके हैं कि तीसरी लहर बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकती है।