देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने अब 31 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि 24 अगस्त से 31 अगस्त तक उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा।
आदेश के मुताबिक कोविड कर्फ्यू इस अवधि के दौरान सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। कोविड -19 संक्रमण की संख्या में आई गिरावट को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि में विवाह समारोह के दौरान आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ 50 लोग शामिल हो सकेंगे। साथ ही शव यात्रा में भी 50 लोग शामिल हो सकेंगे। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शिथिलता देने के निर्णय खुुद जिलाधिकारी लेंगे। आदेश के मुताबिक सभी सामाजिक,राजनीतिक,मनोरंजन और सांस्कृतिक समारोह अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इसके लिए जरूरी होने पर अनुमति अनिवार्य होगी। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के पास यदि कोविड के दोनों डोज लगने के सर्टिफिकेट नहीं है तो उन्हें 72 घंटे पूर्व आरटीपीसआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। शेष व्यवस्थाएं पहले की तरह ही हैं।