जनता दरबार में 265 समस्याओं का किया गया समाधान 

नैनीताल। मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने जसपुर में आयोजित जनता दरबार में 265 से अधिक समस्याओं का निस्तारण किया।  यतीश्वरानन्द ने इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश फंड (सीआईएफ) के अन्तर्गत तुलसी कलस्टर को 12,65,000, हिमान्या कलस्टर को 6,60,000 एवं सीयोग कलस्टर को 13,75,000 रुपये स्वीकृति का प्रमाण पत्र सौंपा। सीआईएफ कलस्टर के प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को 55-55 हजार का स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे गये।

उन्होंने कहा स्वयं सहायता समूह से प्रदेश में तीन लाख से अधिक महिलायें जुड़ी हैं जो प्रदेश के विकास एवं महिला सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक माता-बहिनों को स्वरोजगार से जोड़ा जाये ताकि हमारी माता-बहनें आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का सख्त निर्देश है कि आगे भी सरकार जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु जनता दरवार का आयोजन निरंतर करती रहेगी ताकि छोटी-छोटी समस्याओं का सामाधान स्थानीय स्तर पर तत्काल किया जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में समूहों को और बढ़ावा दिया जायेगा।

Leave a Reply