कहीं मध्यम तो कहीं झमाझम बरसेंगे मेघ
पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में मानसून के मेघ बरसने का क्रम जारी
देहरादून । प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। अगले एकाध दिन भी बारिश से राहत के आसार कम हैं। इस दौरान पहाड़ व मैदान में कई जगह बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में बादलों का डेरा जमा रहेगा। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी व टिहरी जिले में कहीं-कहीं अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। बारिश व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में आवाजाही करने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। बाद में एक-दो दौर तेज बारिश हो सकती है। यहां पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 30.0 व 25.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इधर पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में कई जगह बारिश हुई है। यद्यपि पूर्वाह्न को मौसम का मिजाज कुछ सुधरा रहा, लेकिन दोपहर बाद मेघ बरसने का सिलसिला शुरू हो गया। दून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी अपराह्न व शाम को एक-दो दौर तेज बारिश हुई है। इससे कुछ जगह जलभराव भी हुआ। यहां पर आज अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.7 व 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।