एनएच, पंतनगर विवि की जमीन में अतिक्रमण मामले में प्रगति रिपोर्ट तलब

सचिव शहरी विकास बगौली और सचिव लोनिवि सुंधाशु के साथ डीएम, एसएसपी ने बजाई हाजिरी

नैनीताल । नैनीताल उच्च न्यायालय ने पंतनगर में नेशनल हाईवे, नगला और पंतनगर विवि की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में तीन सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट तलब कर ली है। इससे पहले सचिव लोनिवि आरके सुधांशु, सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, जिला अधिकारी यूएस नगर रंजना राजगुरु, एसएसपी ऊधमसिंह नगर दलीप सिंह कुंवर,रजिस्ट्रार जीबीपीयू एके शुक्ला  व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में पेश हुए। सभी अधिकारियों ने न्यायालय को बताया कि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने के साथ ही मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।
यह जवाब तलब पंतनगर निवासी अमित पांडे की एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की संयुक्त खंडपीठ ने किया है। इससे पहले जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि कई अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम के वहां पीपी एक्ट में नोटिस जारी होने के बाद मुकदमा भी दर्ज कर दिए हैं। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने न्यायालय से आग्रह किया है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के तहत अतिक्रमणकारियों पर पेनल्टी लगाई जाए। न्यायालय ने राज्य सरकार से तीन सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

Leave a Reply