अल्मोड़ा। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों में लिए गए सैंपलों में से चार सैंपल फेल हुए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने सभी प्रतिष्ठान संचालकों से दोबारा आवेदन कर इन सैंपलों की जांच कराने को कहा है। यदि संबंधित प्रतिष्ठान यह जांच नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की टीम की ओर से बीते साल अक्टूबर, नवंबर व मार्च में जिले के विभिन्न स्थानों से नमूनों लिए थे। जिसमें पनुवानौला में हल्द्वानी निर्मित बेकरी बिस्कुट, लमगड़ा से आटा, शहरफाटक से दूध पाउडर, धारानौला बाजार से मावा का सैंपल जांच में अधोमानक पाया गया हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों को नोटिस भेजकर एक माह के भीतर उक्त नमूनों की दोबारा जांच के निर्देश दिए हैं ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
gud….मिलावटखोरों के खिलाफ सख्ती जरूरी