कुमाऊं भर में याद किए गए कारगिल शहीद, सैनिकों के साहस और त्याग को सलाम

फिर गूंजा शौर्य दिवस की गूंज, जगह जगह कारगिल जवान एवं शहीदों के परिजन सम्मानित

हल्द्वानी । 22वें कारगिल शौर्य दिवस पर कुमाऊं भर में शहीदों के परिजनों एवं कई पूर्व सैनिक सम्मानित किए गए। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के बलिदान को याद किया और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके बलिदान को खाली न जाने देने का संकल्प दोहराया।
सोमवार को हल्द्वानी शहीद पार्क में कारगिल शहीद दिवस पर मुख्य समारोह शहीद पार्क में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिपंअ बेला तोलिया, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, एसपी सिटी डा. जगदीश चन्द्र, मुख्य नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सैनिक कल्याण अधिकारी कै. सेनि आरएस धपोला व पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीदों के स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में शॉल ओंढ़ाकर कारगिल शहीद सैनिकों की वीर नारी अनीता कुमारी पत्नी लांस नायक स्वर्गीय चन्दन सिंह एवं घायल सैनिक हवलदार बहादुर पाल, नायक कैलाश चन्द्र को भी अंग व भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कर्नल डीएस बिष्ट, कर्नल एस वाशिंगटन, कर्नल सेनि बीडी काण्डपाल, कर्नल सेनि एमएस चौहान, मेजर सेनि डीएस रौतेला, मेजर सेनि बीएस थापा, कैप्टन सेनि पीएस भण्डारी, विमला चन्द्र, टीसी जोशी, डीसी पाण्डे, एसएस रौतेला, कैलाश चन्द्र, एस बिष्ट, एनएस बोरा, जेएस बोरा, हरीश कुमार, हेमन्त बगडवाल, दीपक बल्यूटिया, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सीओ शान्तनु पराशर समेत कई लोग मौजूद थे।
छावनी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक पर शौर्य दिवस समारोह आयोजित
कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर यहां छावनी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक पर शौर्य दिवस समारोह आयोजित किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण इस बार समारोह में सीमित संख्या में उपस्थिति रही। कारगिल शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक छावनी परिषद पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सावित्री देवड़ा पत्नी शहीद हरीश देवड़ा व सरस्वती माया घले पत्नी शहीद हरी बहादुर घले को शॉल ओंढ़ा कर सम्मानित किया। समारोह विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लंबी फेहरिस्त है। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द जोशी, एसएसपी पंकज भट्ट, सीडीओं नवनीत पाण्डे, गैरीसन अल्मोड़ा के सैन्य अधिकारी मेजर सन्नी बग्गा, योगेन्द्र कुमार, छावनी परिषद के राजेश बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, मनोज साह, डा. जेसी दुर्गापाल, गौरव सैनानी सैनिक-वीर नारियों आदि ने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया
जिला सैनिक कल्याण विभाग के तत्वाधान में कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। शहीद स्मारक स्थल तहसील परिसर में जिले के शहीद नायक मोहन सिंह, राम सिंह तथा हरी सिंह थापा को याद किया गया। शहीद स्थल पर पुष्प चढ़ा कर उनके अदम्य साहस को याद किया गया। इस दौरान शहीर राम सिंह के भाई सूबेदार बलवंत सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, विधायक चंदन राम दास, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सबसे पहले जिले के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जीएस विष्ट, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ नागरिक रणजीत सिंह बोरा, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, गंगा सिंह पांगती, रमेश प्रकाश पर्वतीय, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने शहीद नायक राम सिंह बोरा के भाई को चंदन का पेड़ देकर सम्मानित किया।
तोमर ने वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
विजय दिवस पर डीएम विनीत तोमर ने वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया। डीएम के साथ ही एडीएम टीएस मर्तोलिया, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महेश चंद्र जोशी आदि ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। सश पुलिस जवानों ने शहीद सैनिकों के सम्मान मे सलामी दी। इस मौके पर कहा गया कि उत्तराखण्ड वीरों की धरती है। भारतीय सेना के बलिदान एवं उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर कारगिल योद्धा नायक दान सिंह मेहता ने  युद्ध के अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे कारगिल युद्ध हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तानियों को धूल चटाई। इस दौरान डीएम ने शहीद राहुल सिंह रैंसवाल के पिता वीरेंद्र सिंह रैंसवाल सहित पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कर्नल जगजीत सिंह, कर्नल सुरेश सिंह अधिकारी, स्वाइडन लीडर एमसी शर्मा, सूबेदार सुंदर सिंह, आ. कै भैरव सिंह, हवलदार ललित सिंह अधिकारी, हवलदार नरेंद्र चन्द्र, हवलदार संजय जोशी, हवलदार जगदीश चन्द्र, हवलदार गोविंद सिंह, नायक जय दत्त, भीमनाथ, किशोर थापा, एसआई मोहन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply