देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान ने दावा किया है कि दिल्ली के सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा राज्य के हर परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा से जनता में भारी उत्साह है। बताया कि फ्री बिजली के लिए शुरू किए गए गारंटी कार्ड अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में अब तक कुल एक लाख 39 हजार लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इन सभी को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गारंटी कार्ड दिया जा चुका है। इस रजिस्ट्रेशन अभियान में पूरे प्रदेश के लोग बड़ी तादाद में जुड़ रहे हैं।
कहा कि पार्टी की इस मुहिम को गांव से लेकर शहरों व कस्बों में समर्थन मिल रहा है। लोगों में मुफ्त बिजली लेने को उत्सुकता दिखाई दे रही है। आप के 10 हजार कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। कहा कि आम आदमी पार्टी की राज्य में दस्तक के बाद अब सत्ताधारी भाजपा व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लोग भी बिजली पर बात कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल का दम अब उत्तराखंड में भी दिखने लगा है। अब यहां पर सिर्फ काम की ही राजनीति होगी जो केजरीवाल इफेक्ट के तौर पर दिखने भी लगा है। कहा कि मुफ्त बिजली जनता का अधिकार है। क्योंकि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों पर यहां की जनता का हक है। जनता अब समझ चुकी है कि उन्हें यदि कोई मुफ्त बिजली मुहैया करा सकता है तो वो सिर्फ आप पार्टी की सरकार होगी।