उत्तरकाशी में बारिश का कहर जारी, आज जाएंगे मुख्यमंत्री

उत्तरकाशी। तेज बारिश से विकासखंड बटवारी का ग्राम बगियाल गांव में पीएमजीएसवाई की सड़क का हाल काफी खस्ता हो गया है। जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इधर उत्तरकाशी के उहालथी गांव के किनारे पर बहुत लंबी दरार देखी गई है जिससे गांव के लोगों में काफी भय है। यहां गांव के सभी परिवारों को खतरा बन गया है जिसमें विकास खंड पटवारी विनीता रावत ब्लॉक प्रमुख ने प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को बताया है कि जल्दी से जल्दी सड़क खोली जाए एवं गांव के पैदल मार्ग को भी दुरुस्त किया जाये। इसके लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित कर दिए गए हैं तत्काल प्रभाव से एस्टीमेट तैयार कर पैदल मार्ग खुलवाए । ग्राम बगियाल गांव की क्षेत्र पंचायत पूजा डंगवाल एवं ग्राम प्रधान के द्वारा अपने गांव की समस्या से ब्लाक प्रमुख को जानकारी दी गई है। वहीं विनीता रावत ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि वे इस आपदा की घड़ी में गांव के लोगों के साथ है। साथ ही हर समस्या का समाधान भी निकाला जाएगा।

Leave a Reply