देहरादून: उत्तरकाशी में रविवार रात को मांडो गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। बादल फटने के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंबा प्रसाद ने बताया कि मांडो में बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार लोग लापता भी हो गए हैं। मरने वालों में से माधुरी देवी(उम्र 36) , पत्नी, देवानंद भट्ट,ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी दीपक भट्ट, तृष्वी (उम्र 3) , पुत्री ,दीपक भट्ट।
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से मॉनसून के मौसम में नदियां उफान पर आ जाती है। नदियों का जलस्तर कई फीट तक बढ़ जाता है। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देर रात ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और राहत-बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।
Dukhad news 😭😭