दिल्ली-देहरादून स्मार्ट बस सेवा शुरू, जाने कैसे होगा बुक

देहरादून। देहरादून-दिल्ली के लिए इंट्रासिटी स्मार्ट बस सेवा शुरू हो गई है। अब आप भी इस स्मार्ट बस से दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली तक का सफर कर सकते हैं। बस की बुकिंग देहरादून आईएसबीटी से शुरू होती है लेकिन आप इसे रिस्पना चौक व डोईवाला स्टेशन से भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वहीं दिल्ली के आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन ,लाल किला व आनंद विहार बस अड्डे से बुक कर सकते हैं। आधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस स्मार्ट बस में कंपनी द्वारा यात्री और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

बस के अंदर टॉयलेट वाशरूम की सुविधा रहती है। वाई-फाई की सुविधा के साथ चार्जर पॉइंट भी मिलेगा। सिंगल व परिवार के साथ जाने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षित केबिन की व्यवस्था है। यात्री बस को ट्रैक भी कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की देखभाल के लिए प्रत्येक स्मार्ट बस में एक बस कैप्टन होता है। जो यात्रियों को सुरक्षित चेक-इन और चेक-आउट करने में भी मदद करता है।
2 Comments
  1. Shivangi Singh says

    It is a good initiative.

  2. Kriti says

    Good news

Leave a Reply