पटना : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री जमा खान ने कहा कि हमारे पूर्वज हिंदू राजपूत थे। जमां खान ने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू थे और आज भी उनके खानदान में कई लोग राजपूत है। जमां खान ने कहा जयराम सिंह और भगवान सिंह यहां आए थे। भगवान सिंह ने इस्लाम धर्म कबूल कर मुसलमान बन गए और यही हम लोगों का खानदान है।
उन्होंने कहा कि बगल के एक गांव में जयराम सिंह का परिवार रहता है वहां आज भी हमारा आना जाना लगा रहता है और उनसे हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन स्वेच्छा से अगर कोई करता है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब देश में धर्म परिवर्तन का गैंग सक्रिय है और बड़े पैमाने पर हिंदू से मुसलमान बनाये जा रहे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने कहा कि अगर कोई भी धर्म परिवर्तन को इच्छुक है तो धर्म परिवर्तन करा सकता है लेकिन जोर जबरदस्ती से नहीं।गौरतलब है कि जमां खान बहुजन समाज पार्टी के टिकट से विधायक बने थे बाद में जदयू में आ गये और बिहार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाये गए।