नयी दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है जिसमें एक विशाल ब्लैक होल सुनामी की तस्वीर दिख रही है। नासा ने बताया है कि कंप्यूटर सिमुलेशन की मदद से खगोल भौतिकीविदों ने गहरे अंतरिक्ष में, गैस को सुपरमैसिव ब्लैक के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से बचकर निकलते देखा है। नासा ने बताया है जहा ब्लैक होल की पकड़ कमजोर होती है, वहां घूमने वाली डिस्क का ठंडा वातावरण महासागरों की तरह लहरें पैदा कर सकता है।
जब ये तरंगें सूर्य से 10 गुना ज्यादा गर्म हवाओं के साथ मिलती हैं, तो वे एक सर्पिल भंवर जैसी आकृति बनाती हैं, जो डिस्क के ऊपर 10 प्रकाश-वर्ष तक यात्रा कर सकती हैं। नासा ने पहली बार सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर यह अद्भुत तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसपर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। ब्लैक होल से निकलने वाली तरंगे सुनामी की तरह ही होती हैं और इसकी तस्वीर को निकालना कतई आसान नहीं था और नासा के वैज्ञानिक कई सालों से इसके लिए मेहनत कर रहे थे और आखिरकार उन्हें ब्लैक होल से इस अद्भुत तस्वीर को कैप्चर करने में मदद मिल गई है।