मैं कल करुंगा भाजपा के सारे घटनाक्रम का राजनैतिक चीर-फाड़ः हरीश रावत

देहरादून। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा के नए सीएम बनने पर पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी साथ ही नए सीएम के चयन प्रक्रिया पर हमला भी किया।
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ। कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गये हैं।

खुशी है एक किसान का बेटा पुष्कर सिंह धामी जी राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनको बहुत-२ बधाई। आज शुभकामना देने का दिन है। कल मैं इस सारे घटनाक्रम की राजनैतिक चीर-फाड़ करूँगा। मगर आज केवल-केवल पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूंँ, उनके जीवन में यह बड़ा क्षण है।

Leave a Reply