शहीद मंदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, तीरथ ने की मदद की घोषणा

देहरादून। देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11वीं बटालियन के राइफलमैन मंदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लाँक स्थित ग्राम सकनोली लाया गया। इस दौरान गांव में कोहराम मच गया और सब की आंखें नम हो गई। नम आंखों से गांव वालोंं ने मनदीप को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री तीरथ ने शहीद जवान मनदीप नेगी के गांव जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। सीएम ने कहा की शहीद मनदीप नेगी के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की रोड का डामरीकरण किया जाएगा और इस मार्ग का नाम का शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा।

1 Comment
  1. Shivangi Singh says

    Symbolic hi sahi, shahid ke naam par road ka naam rakhne se gaonwalon ko sambal milega.

Leave a Reply