झरने में बह कर भाई-बहन की मौत

पौड़ी। कोट विकासखण्ड के गैंठीछेड़ा झरने में बहने से सिरोली गांव के दो भाई-बहनों की मौत हो गई। दोनों बच्चे इन दिनों अपने मामा के गांव रखूण आये हुए थे। इस घटना के बाद सिरोली व रखूण गांव में मातम छा गया है।
तहसीलदार हरिमोहन खंडूड़ी ने बताया कि सिरोली गांव निवासी प्रमोद रावत की पुत्री सिया (16) और बेटा अमन (15) कुछ दिनों पूर्व ही अपने मामा के गांव रखूंण आये थे। बताया कि गुरुवार को करीब डेढ़ बजे दोनों भाई-बहन गैंठीछेड़ा की ओर घूमने गए थे साथ में रिश्तेदार ईशा भी गई थी।
तहसीलदार खंडूड़ी ने बताया कि गैंठीछेड़ा के समीप नमन का फैर फिसलने से वह झरने से बने तालाब में गिर गया। भाई को बचाने के लिए बहन सिया भी तालाब में गिर पड़ी। साथ गई ईशा ने घटना की जानकारी गढख़ेत बाजार में स्थानीय लोगों को दी जिस पर स्थानीयों ने दोनों बच्चों को झरने से बाहर निकाला और इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी।
जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 18 की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से सिरोली गांव के अलावा रखूंण गांव में शोक की लहर है।
2 Comments
  1. Kriti singh says

    Very bad

  2. Priyanshu singh says

    Very bad

Leave a Reply